ठोडो मैदान में 15अगस्त जश्न – ए आजादी समारोह, तैयारियों का दौर जारी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 अगस्त 2024

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस बार भी सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में होने जा रहा है बता दें कि गत वर्ष की भांति इस बार भी एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवी खासे उत्साह के साथ परेड में भाग ले रहे है, बारिश में भी नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह कम नहीं हुआ और देश के प्रति समर्पण की भावना लेकर छोटी उम्र के बच्चे भी परेड में भाग ले रहे हैं।

ठोडो मैदान में तैयारिया लगातार जारी है पुलिस,होमगार्ड के साथ एनसीसी एनएसएस के कुल 156कैडेट स्वतंत्रता दिवस की परेड में भाग लेने जा रहे है, इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चे भी तैयारियों में जुट चुके है। शहर के सभी सरकारी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी स्वतंत्रता दिवस की परेड में भाग ले रहे हैं , परेड के साथ बारिश का दौर भी शुरू है परंतु कैडेट्स के उत्साह में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही,सभी स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने में जुटे है।

Share the news