
शिमला : भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी डाकघर अब डिजिटल होने जा रहे हैं। इसको लेकर डाक विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है। इसमें सबसे पहले 4 अगस्त को प्रदेश के शिमला, धर्मशाला, सोलन, देहरा और जिला मंडी में उन्नत डाक तकनीक यानी एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी शुरू की जानी है। यह तकनीक शिमला मंडल के अधीनस्थ 54 उपडाकघरों और 239 शाखा डाकघरों में क्रियान्वित की जाएगी। इसके साथ इसमें रामपुर के 3, मंडी के करीब 371, धर्मशाला के 3 और सोलन के 183 के करीब डाकरघर शामिल होंगे। वहीं देहरा के भी सभी डाकघर इसमें शामिल कर दिए गए हैं। डाक विभाग के अनुसार देहरा में प्रदेश में सबसे पहले एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी शुरू की गई है।
यहां पर एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी में डाक विभाग को सफलता भी मिली है। यह पहल डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस नवीन तकनीक के माध्यम से डाक सेवाएं अधिक आधुनिक, सुरक्षित और पारदर्शी बनेंगी। इस बदलाव को सुचारू रूप से लागू करने के लिए 2 अगस्त को एक निर्धारित कार्यविराम (डाउनटाइम) रखा गया है। इसी कारण 2 अगस्त को शिमला मंडल के सभी डाकघर आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। सेवाएं 4 अगस्त से पुन: सामान्य रूप से आरंभ हो जाएंगी, और लोग इन उन्नत सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
ऑनलाइन ट्रैक हो सकती डाक
वहीं लोग भी अपनी डॉक को ऑनलाइन ट्रैक कर सकती है। जब को भी व्यक्ति डाक भेजता है तो उसके लिए लोगों को एक डाक नंबर भी दिया जाएगा। इसमें लोग डाक घर के पोर्टल में जाकर अपनी डाक को ट्रैक कर सकता है। उसे हर पल की जानकारी मिल जाएगी कि डाक कब और कहां पहुंची है। साथ ही व्यक्ति के पास कितने समय पर डाक पहुंची है इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी से जहां डाक विभाग का काम आसान होगा। वहीं लोगों के लिए भी डाक पारदर्शी बनेंगी।
डाक के साथ नहीं हो पाएगी छेडक़ानी
वही जब भी कोई डाक विभाग के जरीए पार्सल भेजता है तो वह सुरक्षित हो जाता है। लेकिन उसके बाद भी कई बार लोग यह बहाना मारते हैं कि डाक देरी से पहुंची है। ऐसे में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी से डाक के साथ कोई छेडक़ानी नहीं कर सकता है। वहीं डाक पहुंचाने वाले कर्मचारी भी डाक को पहुंचाने में कोई गड़बड़ी नहीं कर सकता है। डाक कर्मचारियों को भी उसी स्थान पर डाक पहुंचानी पड़ेगी जहां पर पता लिखा होगा। क्योंकि हर पार्सल ऑनलाइन ट्रैक पर ही रहेगा।





