
19 अगस्त, 2025
नौणी विश्वविद्यालय की पर्यावरण विज्ञान छात्राओं का शीर्ष संस्थानों में पीएचडी प्रवेश
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभाग की चार छात्राओं ने देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
एम.एस सी. पर्यावरण विज्ञान की पासआउट छात्राएँ निवेदिता कपूर, डिम्पल, विपाशा और उर्वशी राणा को देश के प्रमुख संस्थानों में डॉक्टरेट कार्यक्रमों के लिए चयनित किया गया है। निवेदिता कपूर को आईआईटी रुड़की के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट में यूजीसी-नेट जेआरएफ के माध्यम से पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश मिला है।
डिम्पल और विपाशा को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर में यूजीसी-नेट छात्रवृत्ति के माध्यम से पीएचडी में प्रवेश मिला है तथा वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय से फेलोशिप भी ले रहे हैं। वहीं उर्वशी राणा को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम), सोनीपत में कृषि पर्यावरण विज्ञान विषय में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश मिला है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल एवं विभाग के संकाय और छात्राओं की इस उपलब्धि पर सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल शैक्षणिक एवं शोध भविष्य की शुभकामनाएं दी।





