ड्युटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से कांस्टेबल ने की अश्लील हरकत, कांस्टेबल पर केस दर्ज

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

5 नवम्बर 2024

जिला में बेटियां पुलिस की वर्दी में भी सुरक्षित नहीं हैं। ऊना जिले की एक पुलिस कैंटीन में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने के आरोप पुरुष कांस्टेबल पर लगाए हैं। इस संबंध में महिला पुलिसकर्मी ने मैहतपुर पुलिस थाना में शिकायत दी है। महिला मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस कैंटीन में तैनात हैं पीड़ित मुख्य आरक्षी
महिला मुख्य आरक्षी ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि इन दिनों उसकी ड्यूटी पुलिस कैंटीन में है। यहां पर पुलिसकर्मी चायपान के लिए पहुंचते हैं। इन सभी के बीच यहां तैनात एक कांस्टेबल भी आता जाता है। आरोप है कि अपनी पहुंच और अधिकारियों से करीबी होने का हवाला देकर महिला कर्मियों को रौब दिखाकर उन्हें अकसर छूने का प्रयास करता रहता है। उसकी पहुंच से घबराकर कई जूनियर कर्मी उसके आगे बोलने से डर जाते हैं।

कांस्टेबल अश्लील हरकतें और अभद्र शब्दाबली का भी इस्तेमाल करता है। यही सब इसने कैंटीन में तैनात शिकायतकर्ता पुलिस महिला मुख्य आरक्षी संग भी किया। इसी के मद्देनजर पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि महिला मुख्य आरक्षी ने शिकायत दी है। कांस्टेबल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share the news