ड्रग माफिया पर ईडी ने कसा शिकंजा, नालागढ़, बद्दी, झाड़माजरी समेत छह राज्यों में एक साथ छापामारी

बद्दी: देशभर में फैले ड्रग नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के नालागढ़, झाड़माजरी और बद्दी समेत छह राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 2024 में दर्ज एक एनडीपीएस केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की कडिय़ों को खंगालने के लिए की गई। सूत्रों के मुताबिक इस रैकेट के तार पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र तक फैले हुए हैं, लेकिन हिमाचल के फार्मा हब माने जाने वाले बद्दी, नालागढ़ और झाड़माजरी इस पूरे नेटवर्क का अहम केंद्र बनकर सामने आए हैंए जहां कुछ फार्मा कंपनियों पर नशीली दवाओं के निर्माण और आपूर्ति का संदेह है। ईडी ने जिन कंपनियों के ठिकानों पर दबिश दी, उनमें झाड़माजरी, बद्दी और नालागढ़ के मैसा टिब्बा स्थित इकाइयां शामिल हैं।

इन कंपनियों पर फार्मास्युटिकल दवाओं की आड़ में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स का निर्माण कर उन्हें अवैध चैनलों से सप्लाई करने का आरोप है। साथ ही, इससे होने वाली मोटी कमाई को मनी लांड्रिंग के जरिए सफेद करने की साजिश की जा रही थी। यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब पंजाब एसटीएफ ने 2024 में दो नशा तस्करों और एक कथित बिचौलिए एलेक्स पालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान सात लोगों की गिरफ्तारी और फार्मा ड्रग्स की बड़ी खेप की बरामदगी ने एक संगठित रैकेट की ओर इशारा किया, जिसकी मनी ट्रेल अब जांच का विषय है।

Share the news