
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
6 फरवरी 2023
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। प्रदेश की ऊंची चोटियों सहित लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला जिले के ऊपरी भागों में हिमपात हुआ है। इससे प्रदेश में शीतलहर फिर बढ़ गई है। मनाली में भी बर्फबारी हो रही है।राजधानी शिमला में बारिश हुई है। ताजा बर्फबारी से ऊंचाई वाले भागों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी से 148 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। वहीं, राज्य में 200 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 130 सड़कें बंद हैं। चंबा में नौ सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसी तरह चंबा जिले में 137 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। कुल्लू में 53 व शिमला में नौ ट्रांसफार्मर बाधित हैं करीब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।


#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





