तीन राज्यों से जुड़े 93 हजार की ठगी के मामले में बैंक खाता चिह्नित, बरमाणा में मामला दर्ज

साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरमाणा थाना क्षेत्र में एक संगठित साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिलासपुर को स्टेट सीआईडी साइबर क्राइम शिमला से प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर यह खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा बैरी-बरमाणा के एक बैंक खाते (1705000100150819 के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से तीन राज्यों के नागरिकों की ओर से शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं। इन शिकायतों में कुल 93 हजार रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जिनमें से 90 हजार रुपये सीधे उक्त बैंक खाते में स्थानांतरित हुए थे।

साइबर क्राइम की प्राथमिक जांच में उक्त खाते में साइबर धोखाधड़ी से अर्जित धनराशि के लेनदेन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बरमाणा में केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या बैंकिंग गतिविधि के प्रति सजग रहें और साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।

Share the news