तीन से चार अप्रैल तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट हुआ जारी, सात मार्च से फिर बदलेगा मौसम

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

2 अप्रैल 2024

Western disturbance will remain active in Himachal Pradesh from 3rd to 4th April

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। तीन और चार अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में चार अप्रैल तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। पांच और छह अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं। सात अप्रैल से पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है

प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से मौसम में फिर ठंडक बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो अप्रैल की रात और पांच अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज होने के आसार जताए गए हैं।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news