
# खबर अभी अभी ब्यूरो ऊना *
8 अगस्त 2024
“वर्षा से बही सड़क का फोटो”
ऊना जिला के गगरेट में सुबह तेज बारिश के चलते क्षेत्र की खड्डों-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन हो गई ,वहीं, जिसके कारण कई जगह घरों में पानी घुसने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, निरन्तर दो घंटे हुई तेज बारिश ने गगरेट क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की संपर्क सड़कों को तरणताल बना दिया। बता दें कि चलेट में बारिश ने वार्ड पांच को जाने वाली लोक निर्माण विभाग की संपर्क सड़क के काफी भाग को बहाकर खड्ड में तबदील करके रख दिया। इससे यह लिंक रोड बारिश के पानी के बहाव में पूरी तरह बह गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं, इस बारे स्थानीय लोगों का कहना है कि लिंक सड़क के रखरखाव व पानी की निकासी को लेकर समय रहते कोई विशेष व्यवस्था न होने के चलते सड़क तेज पानी के बहाव का शिकार होकर बह गई। लापरवाही के चलते सड़क बही है। इस बारे में आने-जाने वाले राहगीरों सन्दीप, रमन आशीत आदि ने विभाग से सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है। वाही लोनिवि मंडल गगरेट के अधीशासी अभियंता ई. हरगोविंद सिंह ने इस मामले में बताया कि इस बारे में मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ .
शीघ्र ही जनता की सुविधा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे और सड़क को ठेक करके जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा.






