थाना सदर के तहत बसाल गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति से शराब की सात बोतलें की बरामद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

ऊना थाना सदर के तहत बसाल गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति से शराब की सात बोतलें बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार थाना सदर के पुलिसकर्मी झलेड़ा में शुक्रवार शाम को गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली की बसाल चौक पर सोमनाथ निवासी अपर बसाल तहसील और जिला ऊना दुकान में अवैध शराब बेचता है। पुलिस टीम ने दुकान में दबिश देकर यहां से शराब की सात बोतलें बरामद की गइ्र। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news