दक्षिण कोरिया में 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरहान मिर्जा ने जीता कांस्य पदक

#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*

3 नवम्बर 2023

Asian Shooting Championship in South Korea Bronze Medal Winner  Farhan Mirza receives warm welcome in chamba

दक्षिण कोरिया में 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले चंबा के फरहान मिर्जा का जिले के लोगों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने प्रतिभावान खिलाड़ी की पीठ थपथपा कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बतातें चलें की शूटिंग चैंपियनशिप में फरहान मिर्जा ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है। फरहान मिर्जा चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ला के रहने वाले हैं और कई बार जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

फरहान ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजिशन टीम इवेंट में यह पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक विजेता भारत की टीम में उत्तर प्रदेश व दिल्ली के शूटर्स भी शामिल थे। इससे पहले फरहान ने दो बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार प्रतिनिधित्व किया।

#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*

Share the news