# दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट, 26 हजार नकदी छीनी, फरार|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Unidentified people beaten up the businessman going home after closing the shop, snatched the cash, absconded

दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यापारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना सदर के तहत सोमवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यापारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कंठ लाल निवासी कंदरौर ने बताया कि रात के समय वह दुकान बंद कर घर की ओर से जा रहा था।

तभी दो व्यक्ति वहां पर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद उन्होंने उसकी जेब से 26 हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share the news