
मंडी ब्यूरो तरनदीप सिंह
27 मई,25
“कांग्रेस नेता गांधी भवन पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए”
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पर उनको याद किया. कांग्रेस नेताओं ने गांधी भवन में मंगलवार दोपहर 12 बजे पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर पंडित नेहरू के पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया. इस दौरान अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता सहित कांग्रेस प्रवक्ता आकाश शर्मा ने ने बताया कि पंडित नेहरू का बच्चों से विशेष लगाव था. इसी वजह से बच्चे उन्हें चाचा कहकर पुकारते थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल से भी पंडित नेहरू का खास लगाव रहा है.चमन राही ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संसाधनों की कमी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देश को एक दिशा प्रदान की है. उन्होंने विपरीत परीस्थितियों से उभर कर देश की नींव रखी है. उन्हीं की वजह से देश मोमबत्ती से चंद्रयान तक पहुंचा है. आज सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाई मार्ग पर चलने की शपथ ली





