
#खबर अभी अभी वॉशिंगटन ब्यूरो*
30 अक्तूबर 2024

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने बताया, ‘इस साल दिवाली खास है। न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार एक नवंबर को दिवाली के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।’ चौहान ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में जहां 11 लाख छात्र स्कूल में पढ़ रहे हैं, ऐसे में सार्वजनिक अवकाश घोषित करना आसान नहीं है। बहुत सारे सामुदायिक नेताओं ने कई साल पहले इस आंदोलन की शुरुआत की थी। आखिरकार, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन ने एलान किया की एक नवंबर को स्कूल में छुट्टी रहेगी।’
उन्होंने समुदाय के नेताओं और अधिकारियों की वर्षों की वकालत का हवाला देते हुए इस फैसले के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिवाली एक दिन का उत्सव नहीं है यह पांच दिनों का उत्सव है। कभी-कभी दिवाली के दिन प्रार्थना करनी होती है। मंदिर जाना होता है इसलिए अब छात्रों को स्कूल या उनके उत्सव में से एक को चुनना नहीं पड़ेगा।’





