# दो दशकों से ऊना में चल रहा अम्ब को मिला ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान|

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

31 मई 2023

 20 वर्ष में जाने कितनी ही सरकारे आई और चली गई। वहीं गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का भी कितने ही नेताओं ने प्रतिनिधित्व किया होगा, लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के नेता कहीं न कहीं क्षेत्र को मिले संस्थान वहां पर स्थापित करवाने में फिसड्डी साबित हुए हैं। जहां एक ओर प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के बड़े बड़े दावे करते नहीं थकते। वहीं युवाओं तक तकनीकी शिक्षा को पहुंचाने के लिए नेताओं के दावे कैसे हवा-हवाई होते हैं, इसका उदाहरण जिला ऊना में देखने को मिल रहा है।

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते अंब को करीब 20 वर्ष पहले प्रदेश का एकमात्र ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खोला जाना था, लेकिन अंब में आधारभूत ढांचे की कमी कहें या राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी कि ये संस्थान पिछले दो दशको से ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित आईटीआई में चलाया जा रहा है। इस ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं करीब छह वर्ष पहले गगरेट विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा तीन ट्रेड वाला स्टेट ऑफ आर्ट प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया था और गगरेट के नाम से ये प्रशिक्षण संस्थान भी जिला मुख्यालय के टक्का रोड़ स्थित आईटीआई में ही चल रहा है।

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान गगरेट के नाम से ऊना में चल रहे इस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं को मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक आटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिकल डीजल के ट्रेड चलाए जा रहे हैं। पिछले लंबे अरसे से इन दोनों संस्थानों को इनके घोषित स्थान में न खुलने के बाद आईटीआई ऊना ने इन दोनों संस्थानों को ऊना के नाम करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने भी माना कि गगरेट और अम्ब के नाम वाले यह दो संस्थान ऊना आईटीआई में ही चल रहे है, जिनके नाम अब गगरेट और अम्ब के स्थान पर ऊना करने को लेकर प्रस्ताव विभाग को भेज दिए गए है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news