
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
पुलिस थाना धर्मपुर में गठित पीओ सैल की टीम ने भगोड़े अपराधियों की तलाश के दौरान शशि कान्त पुत्र स्व. तुलसी राम, निवासी गांव व डाकघर रोपड़ी, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (उम्र 32 वर्ष) को सेक्टर-43 चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मपुर में दिनांक 20-12-2025 को धारा 209, 269 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
जांच में पाया गया कि आरोपी ने दिनांक 05-10-2015 को रेलवे फाटक सनवारा के पास एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। इस संबंध में अभियोग संख्या 122/2015 दिनांक 05-10-2015 धारा 341, 323, 325 भादंसं के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस समय आरोपी को जमानत पर रिहा कर आरोपपत्र न्यायालय में पेश किया गया था।
ट्रायल के दौरान आरोपी न्यायालय में बार-बार पेश नहीं हुआ, जिस पर माननीय न्यायालय ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने 21-12-2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। मामले में आगे की जांच जारी है।





