धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, टिकट के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

21 अप्रैल 2024

Himachal Election 2024  CM Sukhu reached Dharamshala ticket claimants demonstrated strength
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को धर्मशाला पहुंचे हैं। इस दौरान लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के टिकट के दावेदारों ने भीड़ इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन किया। बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू परिधि गृह में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन और संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर बैठक ले रहे हैं।
इस दौरान भाजपा से 2022 के प्रत्याशी राकेश चौधरी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। शाम तक बैठकों का दौर चलेगा। रात्रि ठहराव भी धर्मशाला में है। इस दौरान धर्मशाला से टिकट के दावेदार देवेंद्र जग्गी, मनोज कुमार, रजनीश पाधा, विजय इंद्र करण आदि भी उपस्थित रहे।
Share the news