
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
2 फरवरी 2023
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एक करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाला फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अस्पताल के दोनों ब्लॉकों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए एक मजबूत रक्षा तंत्र विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में पहले चरण में फायर वॉर्निंग सिस्टम विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि अस्पताल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से मुहैया करवाई जा रही आर्थिक मदद से एक मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1.48 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवा जा रही है। पहली किस्त में 57 लाख रुपये की राशि मिल गई है। वहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला परियोजना के तहत 28 लाख रुपये की मदद मिलेगी। इससे एक लाख लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक की व्यवस्था की जाएगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





