
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 फरवरी 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब दस साल बाद फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक या दो मैच हो सकते हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। टेस्ट मैच और आईपीएल के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टर टीम ने भी धर्मशाला स्टेडियम का मुआयना किया था। उन्होंने टेस्ट मैच सहित आईपीएल मैचों की संभावनाओं के चलते मैदान सहित स्टैंड, पवेलियन और कमेंटेटर रूम का जायजा लिया। एचपीसीए को भी दस साल बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए अंदरखाते तैयारियां चल रही हैं। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन भी एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल हैं। ऐसे में हिमाचलियों की उम्मीद और बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार आईपीएल मैचों के लिए मैदानों में धर्मशाला और गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। धर्मशाला स्टेडियम में 2008 में शुरू हुए आईपीएल के तीसरे संस्करण के दौरान 2010 में दो मैच खेले गए थे। 2010 से 2013 तक आईपीएल के चार संस्करणों में धर्मशाला में आईपीएल के नौ मैच खेले गए हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





