धर्मशाला में कारपोरेट बॉक्स से मैच देखने के लिए लेना होगा 30 हजार रुपये का टिकट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 अगस्त 2023

ICC Cricket World Cup: Cheapest tickets for the match will be available for Rs 1500 and Rs 2000

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को टिकट के अधिक दाम चुकाने होंगे। मैच में सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपये से शुरू होगा। जबकि सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपये का रखा गया है। महंगा टिकट स्टेडियम के कॉर्पोरेट बॉक्स का होगा। विश्वकप के पांच मुकाबले धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा।

मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। बुक माई शो वेबसाइट पर क्रिकेट प्रेमी 1500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक के टिकट बुक कर सकते हैं। धर्मशाला स्टेडियम में कॉर्पोरेट बॉक्स को छोड़कर कुल 14 स्टैंड हैं। 1500 रुपये टिकट के चार स्टैंड रखे हैं। 2,000 रुपये के टिकट भी ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने विश्व कप में भारतीय टीम के मैचों के लिए टिकट के दाम अन्य मैचों के मुकाबले बढ़ाए हैं।

धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपये होगा। 2000 रुपये का टिकट भी क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा। अन्य स्टैंडों के दाम 5000, 7000, 12 हजार और 20 हजार रुपये तक हो सकते हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए टिकट के दाम 1500 रुपये से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक होंगे। मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग एक सिंतबर से बुक माई शो वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news