धर्मशाला में फैले डायरिया से निपटने के लिए पासू डिसपेंसरी अब 24 घंटे रहेगी खुली

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 फरवरी 2023

 

धर्मशाला में फैले डायरिया से निपटने के लिए पासू डिसपेंसरी अब 24 घंटे खुली रहेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अब एक विशेष एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। वहीं, क्षेत्र में डायरिया के मामलों में तीसरे दिन भी कोई बड़ी राहत नहीं मिल पाई है। शीला चौक, भटेहड़ और पास्सू पंचायत में पहले दो दिन में जहां कुल 22 मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को 12 लोग डायरिया की चपेट में आए। बुधवार को 10 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। तीनों पंचायतों में अभी भी डायरिया के 24 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, डायरिया को पूरी तरह से काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। प्रभावित पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की रैपिड एक्शन टीमें दिनभर सक्रिय रहीं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला तहसील के शीला चौक, पासू और भटेड़ पंचायतों में डायरिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच और उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई है। दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों से लिए गए पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। स्टोर किए गए पानी को फेंक दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए खंड स्तर पर रैपिड एक्शन टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा जल शक्ति विभाग को जिले के हर उपमंडल में जलस्रोतों के रैंडम सैंपल लेकर स्वच्छता मानकों पर जांचने के लिए कहा है। पानी के टैंकों और अन्य जलस्रोतों में क्लोरीन और ब्लीचिंग पाउडर डालने का काम किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि बारिश के बाद अमूमन डायरिया के मामले सामने आते हैं। प्रदूषित जल और गंदगी डायरिया के मुख्य कारणों में से एक हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। जलस्रोतों और पानी के टैंक को साफ रखें।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news