
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जुलाई 2023
उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित सुगम केंद्र में प्रिंटर खराब होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम लटक गया है। इससे केंद्र में आने वाले ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार करीब छह दिन से केंद्र में मौजूद ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटर में खराबी की समस्या आ गई है। इसके चलते करीब 50 ड्राइविंग लाइसेंसों का काम नहीं हो पाया है। ऐसे में इन लाइसेंस धारकों को लाइसेंस के लिए इंतजार बढ़ गया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस प्रिंटर के उपकरण मंडी से लाए जाने हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते अब तक इस प्रिंटर को यह उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। इन लाइसेंस धारकों ने मांग की है कि शीघ्र प्रिंटर को सुचारू कर उन्हें लाइसेंस उपलब्ध करवाए जाएं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


