
धर्मशाला: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “वोट चोर अभियान” कांग्रेस की हताशा का परिणाम है और असली वोट चोरी के जिम्मेदार राहुल गांधी स्वयं हैं।
मुख्यमंत्री खुद वोट चोरी के प्रतीक
परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू पहले नादौन में विधानसभा चुनाव में वोट डालते हैं और फिर शिमला नगर निगम चुनाव में अपने पार्षद को भी वोट डालते हैं। इससे बड़ा वोट चोरी का उदाहरण और क्या होगा?
पवन खेड़ा के नाम पर दो EPIC ID —कांग्रेस का धांधली रैकेट बेनकाब
उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के नाम पर दो EPIC ID पाए गए हैं। इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर वोटर फ्रॉड का संगठित रैकेट चल रहा है। सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी पवन खेड़ा को बाहर करेंगे या उन्हें बचाते रहेंगे?
गरीबों को चोर कहना अपमान — असली चोरी कांग्रेस नेताओं की
परमार ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीब और वंचित वर्ग को चोर कहकर उनका अपमान करते हैं, जबकि असली चोरी कांग्रेस नेताओं के माध्यम से हो रही है।
SIR का विरोध क्यों? कांग्रेस का असली डर सामने
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसलिए SIR का विरोध कर रही है ताकि घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति जारी रख सके।
चुनाव आयोग ने किया राहुल गांधी के आरोपों का पर्दाफाश
परमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी वोट को ऑनलाइन हटाया ही नहीं जा सकता। आयोग ने मोबाइल नंबर और IP एड्रेस तक की जानकारी उपलब्ध कराई है। लेकिन राहुल गांधी देश को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं।
राहुल गांधी देश से माफी मांगे
परमार ने कहा कि कांग्रेस के भीतर वोट चोरी का “एटम बम” रैकेट राहुल गांधी की जानकारी और अनुमति के बिना संभव ही नहीं था। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी देश से माफी मांगें और यह स्वीकार करें कि असली “वोट चोर” वही हैं।





