नगर निगम में चार महीनों से ठप पड़ी ऑनलाइन नक्शे पास करवाने की सुविधा हुई शुरू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 फरवरी 2023

नगर निगम सोलन के तहत अब लोगों को नक्शे पास करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निगम में तकनीकी कारणों के चलते पिछले करीब चार महीनों से ठप पड़ी ऑनलाइन नक्शे पास करवाने की सुविधा आखिरकार शुरू हो गई। इससे सोलन शहर में आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को राहत मिली है। वहीं ऑनलाइन नक्शा पास करवाने की सेवाएं ठप होने से पिछले कई महीनों से नगर निगम में ऑफलाइन जमा करवाए गए दर्जनों भवनों के नक्शे लंबित पड़े हैं।

लोगों को नक्शा पास करने के लिए बार-बार नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी बाधा तकनीकी स्टाफ की कमी होना भी है। नगर निगम में एक या दो दिन ही प्लानिंग ऑफिसर की सेवाएं मिल पाती है। ऐसे में कुछ ही नक्शों को एग्जामिन किया जा सकता है। यही कारण है कि ऑनलाइन नक्शा पास करने की सेवाएं ठप होने के बाद ऑफलाइन नक्शा पास कराना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। अब ऑनलाइन नक्शा पास करवाने के लिए आवेदनकर्ता देश के किसी भी हिस्से से नक्शा पास करने और अन्य प्रक्रियाओं को पूरी कर सकता है। इसके तहत मेल फॉवर्ड होते ही संबंधित अधिकारी तक नक्शा पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं अधिकारी नक्शे का स्टेटस मेल के माध्यम से आवेदनकर्ता को भेजता है। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। हाई स्पीड नेट की व्यवस्था भी की जा रही है। विभागीय फीस चुकाने के लिए सरकार ने बैंकों के साथ भी एमओयू किया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news