
खबर अभी अभी ब्यूरो बद्दी
4 नवंबर (मनी)
बद्दी (सोलन)। कोंग्रेस प्रत्याशी राम कुमार ने बद्दी के मुख्य बाजार में दुकानदारों से मिले और जनसमर्थन मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी को नगर व्यापार मंडल बद्दी की तरफ से जगह जगह राम कुमार को लड्डुओं से तोल कर उनको विश्वास दिलाया कि इन विधानसभा चुनावों में वो राम कुमार के साथ हैं।
उसके बाद वार्ड 9 बिलांवाली में सैंकड़ो लोगों ने कोंग्रेस प्रत्याशी राम कुमार का भव्य स्वागत किया। और उनको विश्वास दिलाया कि इन चुनावों में बिलांवाली से एक तरफ जीत दिलाएंगे। वही मंच से बोलते हुए पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि मुझे पार्षद बने हुए लगभग 2 साल होने वाले हैं। लेकिन भाजपा विधायक ने उनके वार्ड में एक भी काम नही करवाया। उनके वार्ड के लोगों के साथ घटिया स्तर की राजनीति की है। स्वयं विधायक के पास अपने वार्ड की सम्सस्याओं को लेकर गए थे। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वही पूर्व पार्षद संजीव ने कहा कि वार्ड में सीवरेज का बुरा हाल है। सिवरेज का गंदा पानी गलियों में बह रहा है। लेकिन विधायक ने इस तरफ कोई ध्यान नही दिया। इसलिए बिलांवाली कि जनता इस बार राम कुमार को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे।
पूर्व प्रधान अच्छरपाल ने कहा कि भाजपा विधायक के समय मे नगर परिषद नरक परिषद बन गई है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है इसलिए उन्होंने जनता आग्रह किया कि इस नरक से निकलने के लिए कोंग्रेस के प्रत्याशी राम कुमार को वोट दें। आल इंडिया कोंग्रेस कमेटी के सदसय राजेश तिवारी ने कहा कि आज हिमाचल में अराजकता फैल चुकी है। गुंडागर्दी का नंगा नाच हो रहा है। महँगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार ने कहा कि इन चुनावों में मुकाबला एक तरफा होगा। भाजपा प्रत्याशी अपनी हार देख बोखला गए हैं। इस बार भाजपा प्रत्याशी को बूथों पर बैठने के लिए एजेंट भी नही मिलेंगे। बद्दी नगर परिषद में लूट मची हुई है। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। शहर की कोई गली और सलडक़ ऐसी नही है जहाँ कूढे के ढेर नही लगे। कचरा उठाने वाली गाड़ी समय पर नही आती। भाजपा विधायक ने अपनी हार देखते हुए आनन फानन में बिना फंड के कई उद्घाटन कर दिए। लेकिन उनका काम आज तक शुरू नही हुआ।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद संजीव कुमार, राज कुमार, वीर सिंह, प्रधान भाग सिंह, पूर्व पार्षद सोम नाथ, पूर्व पार्षद इन्दर राम, कर्म चंद, मदन लाल, बचन लाल, कुलदीप, गुरपाल, रवि, भंगी राम, अजमेर सिंह, अनिल कुमार, प्रीतू राम, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद तरसेम लाल, पूर्व प्रधान अच्छर पाल, हंस राज, बलजीत सिंह, विजय लुभाना राज कुमार, अनिल कुमार, गुरप्रीत सिंह, केवल सिंह, विजय कुमार, अनिल ओझा, मस्त मोहम्मद नंदपुर प्रधान, डॉक्टर टीनू, सफी लंबरदार, सरदार हरभजन सिंह, सरदार शाम मौजूद थे।
बद्दी 11
कैप्शन कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार चौधरी नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए
—





