नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में एकजुट प्रयास जरूरी- अपूर्व देवगन

मंडी : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी-गुमाणु में नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर रहे थे।
उन्होंने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को भी दूर रखें और इसके दुष्प्रभावों के बारे में दूसरों को भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व विविध गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि शारीरिक व मानसिक तौर पर उनका सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके। नशे जैसी बुराई से दूर रहते हुए उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है और बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए भी निरंतर प्रेरित करना चाहिए। नशा न केवल स्वयं को अपितु परिवार एवं समाज को भी हानि पहुंचाता है।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री एवं आपूर्ति सहित नशे से संबंधित गतिविधियों के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर इसे पुलिस प्रशासन के साथ अवश्य साझा करें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पूरे जिला में एंटी चिट्टा अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में मंडी जिला की 24 ग्राम पंचायतों की अति संवेनशील पंचायतों के रूप में पहचान की गई है। इन पंचायतों में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2025 तक विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी स्कूली बच्चों, नशा निवारण समितियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नशामुक्ति पर संवाद कर रहे हैं। इन सभी पंचायतों में पाठशाला स्तर पर संबंधित प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में नशा निवारण समितियां गठित की गई हैं।
अभियान के तहत जिला के अन्य क्षेत्रों में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक मंडी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदयाणा में बच्चों के साथ संवाद किया। जिला कल्याण अधिकारी ने ग्राम पंचायत टकोली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भमसोई में, ग्राम पंचायत भडयाल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू, डिग्री कॉलेज बलद्वाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नशा निवारण समितियों के सदस्य एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Share the news