नस्वाल के पास आज एक टिपर और बस में जोरदार भिड़त हो गई जिसमें 16 लोग घायल

बिलासपुर ब्यूरो बीडी शर्मा
3 ,अगस्त 22
नस्वाल के पास आज एक टिपर और बस में जोरदार भिड़त हो गई जिसमें 16 लोग घायल हुए है ।

जानकारी के अनुसार नैशनल हाइवे 103 शिमला धर्मशाला पर मंगलवार दोपहर एक बस और टिपर में टकर हो गई । बस सरकाघाट धर्मपुर से आ रही थी और चंडीगढ़ जा रही और टिपर बिलासपुर की तरफ से आ रहा था । दोनों की नस्वाल ट्रांसफार्मर के पास जोरदार टक्कर हो गयी ।

जिसमें चालक समेत कुल 16 लोग घायल हुए है घायलो में 12 लोगों को मामूली चोटें आयी है ।

Share the news