
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 अप्रैल 2023
उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत साईं चड़ोग के वर्तमान प्रधान राम प्यारा समेत तीन लोगों को पुलिस ने चूरा पोस्त समेत गिरफ़्तार किया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना नालागढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कार HP12J9561नालागढ़ की ओर से स्वारधाट की ओर जा रही है।
पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए कार को रोका जिसकी तलाशी लेने पर 4.897 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया।
जब पुलिस ने पुछताछ की तो व्यक्तियों की पहचान ग्राम पंचायत साई चडोग के वर्तमान प्रधान राम प्यारा व अन्य दो साथी जग्गननाथ व नरेश कुमार से हुई।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आज को कोर्ट में पेश किया जाएगा
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





