
खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
17 अगस्त 2022
नालागढ़ के कांग्रेस के विधायक लखविंदर राणा के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस बीजेपी के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं भाजपा नालागढ़ के पूर्व विधायक ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है वह नालागढ़ क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है और कांग्रेस में हरदीप सिंह बाबा की सक्रियता से कांग्रेस पार्टी छोड़ने को मजबूर हुए नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ।कांग्रेस पार्टी ने अपना कैंडिडेट तो गंवाया ही, उधर लखविंदर राणा के भाजपा में आने से पूर्व विधायक के. एल ठाकुर की भी मुश्किलें बढ़ गई है और लखविंदर राणा ने नालागढ़ से भाजपा टिकट की शर्त पर पार्टी ज्वाइन की है ऐसे में दुविधा हो गई है कि पार्टी किसे टिकट देती है आपको बता दें कि भाजपा के कुछ और कांग्रेस के नेता संपर्क में है इससे पहले सोलन जिला में कांग्रेस के तीन विधायक और भाजपा के दो विधायक हैं।





