नालागढ़ में बैसाखी पर्व व संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की बड़ी धूमधाम से मनाई गई 132 वी जयंती

#खबर अभी अभी नालागढ़ ब्यूरो*

14 अप्रैल 2023

रविदास मंदिर नालागढ़ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैशाखी पर्व व संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की 132 जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। वैशाखी पर्व व सविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एससीबीसी टीचर्स एसोसिएशन पंजाब के प्रधान परविंदर सिंह भारती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। परविंदर सिंह भारती ने बाबा अंबेडकर जी के संघर्षमई जीवन को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया और और उनके जीवनकाल पर भी प्रकाश डाला गया।

और साथ ही बाबा साहिब अंबेडकर के बारे में परविंदर भारती ने कहा कि बाबा डा. बीआर अंबेडकर अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि भारत के निर्माता है क्योंकि उन्होंने आरबीआई का गठन किया भाखड़ा बांध और अन्य बड़ी-बड़ी योजनाएं भारत देश में चलाई। उन्होंने कहा कि बाबा डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने 32 डिग्री हासिल की और 5 विषयों में वह पीएचडी कर चुके थे और अपनी समय में वह पूरे वर्ल्ड में सबसे शिक्षित व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का भारत देश को निर्माण में एक बहुत बड़ा आंदोलन है उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल एक समुदाय या जाति के लिए काम नहीं किया बल्कि पूरे बहुजन समाज के लिए अपना योगदान दिया है उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में भी उनका अहम योगदान रहा है जिन्हें कभी भुला नहीं जा सकता उन्होंने लोगों को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लेने की भी सलाह दी है ताकि बाबा अंबेडकर जी द्वारा लिखी गई किताबों को पढ़ा जाए और बच्चों को शिक्षित किया जाए ताकि वह एक अच्छे बुद्धिजीवी के तौर पर काम करें और भारत देश की तरक्की करने में अपना अहम योगदान अदा कर पाए।

इस मौके पर रविदास मंदिर नालागढ़ कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था और मुक्त आंखों का कैंप और फुल बॉडी चैकअप कैंप का भी आयोजन किया गया था आपको बता दें कि हरियाणा के पंचकुला के सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग से सफल हो पाया।

इस मौके पर गुरु रविदास मंदिर नालागढ़ के प्रधान जसपाल सिंह रंजीत सिंह टेंट हाउस, पारस राम, संजू, मखन, राम पाल, रोशन, अमरीका सिंह, भोला डीजे, जस्वीर सिंह, नरेश घई, प्रोफ़ाइजर नवजोत सिंह, नामदेव प्रधान मानपुरा, राधा कृष्ण, विक्रम नायर, बी आर, और डीआर भाटिया, सुरेश भामी , लेख राम कानूनगो, वह अन्य समुदाय से संबंधित व्यक्ति मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी नालागढ़ ब्यूरो*

Share the news