
नाहन,
खाद्य सुरक्षा कार्यालय नाहन की ओर से क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका द्वारा गत 14 जनवरी को नाहन क्षेत्र में विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए।
जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ मोहल्ला, नाहन से कुल छह नमूने लिए गए, जिनमें मीट, मटन, मछली और चिकन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दोसड़का, शिमला रोड क्षेत्र से पनीर, बेसन, खाद्य तेल, बिस्कुट और साबुत धनिया सहित पांच नमूने एकत्र किए गए। साथ ही खाद्य रंगों के चार सर्वेक्षण नमूने भी लिए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। नाहन क्षेत्र से लिए गए सभी खाद्य नमूनों की जांच खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कंडाघाट (जिला सोलन) में की जाती है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि गलत लेबलिंग से संबंधित मामलों को दीवानी प्रकरण के रूप में अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है, जबकि असुरक्षित खाद्य पदार्थों से जुड़े मामलों को न्यायिक न्यायालय में भेजा जाता है।
खाद्य सुरक्षा विभाग का उद्देश्य आम जनता को शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है, जिसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई जारी रखी जा रही है।





