निगम के स्वच्छता के बोर्ड के नीचे ही सबसे ज्यादा गंदगी, आखिर अब किस पर जुर्माना लगाएगी निगम

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 नवम्बर 2024

नगर निगम सोलन ने शहर को डस्टबीन फ्री तो बना दिया है परंतु शहर में स्वच्छता बरकरार रखने में निगम नाकाम ही साबित होती जा रही है।शहर में जगह जगह गंदगी में अंबार लग रहे हैं। शहर के पुराना डीसी ऑफिस के समीप रेलवे ट्रैक के पास इन दिनों यही हाल है ।नगर निगम ने इस जगह पार्किंग स्थल का कार्य शुरू तो किया परंतु बजट ना होने के चलते उसका कार्य भी अधर में लटका हुआ है। अब शहरवासी इस जगह को डंपिंग की तरह उपयोग में ला रहे है और इसी जगह गंदगी डाल कर निकल जाते हैं।

निगम तो घर घर जाकर कूड़ा एकत्र कर रही है ,परंतु फिर भी शहर में जगह जगह लंबे समय तक गंदगी फैल रही है ,खास बात तो यह है कि जिस जगह निगम ने गंदगी ना फैलाने के बोर्ड लगाएं हैं।उसी जगह सब से ज्यादा गंदगी पड़ी है। अब समझ में नहीं आता निगम इस गंदगी के लिए किसका चालान करेगी ,खुद का या शहर वासियों का।

शहर वासियों का कहना है कि सोलन में जब नगर निगम बनी तो हमें लगा सुविधाएं भी अब हमें ज्यादा मिलेगी ,पर ऐसा हुआ नहीं ,निगम स्वच्छता का गुणगान तो करती है पर स्वच्छता कहीं नजर नहीं आती ,निगम कर्मचारी कूड़ा उठाना भूल सकते है पर निगम भारी भरकम बिल देना कभी नहीं भूलती । सत्ता पाने के लिए तो इन्होंने हमसे बड़े बड़े वादे किए फ्री कूड़ा उठाएंगे ,फ्री पानी मिलेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ,निगम के तो खुद स्वच्छता को लेकर चालान हो रहे है । यह क्या स्वच्छ रखेंगे ।

सोलन के स्थाई निवासी का कहना है कि अगर निगम समय समय पर कूड़ा एकत्र नहीं कर सकती है तो सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन रखवा दें ताकि गंदगी उसमें जाए। इस तरह पूरे शहर को डस्टबीन बना देना सही नहीं । पुराना डीसी ऑफिस चौक के समीप ही इस तरह अगर गंदगी का आलम रहेगा तो शहर की छवि तो धूमिल होगी ही साथ में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाएगा। हमारा नगर निगम से निवेदन है कि इस गंदगी को जल्द से जल्द यहां से उठा दें, और शहर को साफ स्वच्छ बनाएं रखे

Share the news