नियंत्रित हो पलटी एचआरटीसी बस, 12 यात्री घायल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 सितंबर 2023

शिमला जिला के ठियोग में  एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  जानकारी के मुताबिक  शिमला से थरोच जा रही एचआरटीसी बस (HP 03-6127)  अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई।   हादसे में 10 से 12 यात्री घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।   बस सड़क से बाहर की ओर पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पहाड़ी की तरफ पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।

लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news