निरमंड : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल आपदा ग्रस्त डुग्वी गांव को 23500 की राशि दी

निरमंड
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल आपदा ग्रस्त डुग्वी गांव को 23500 की राशि दी
निरमड खंड के अंन्तर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल के n.s.s की छात्राओं व शिक्षक वर्ग ने बाढ़ ग्रस्त डूग्बी गांव का आज दौरा किया इस दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए 23500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की बाढ़ प्रभावित परिवारों ने स्कूल के सभी छात्राओं व शिक्षक वर्ग का धन्यवाद किया और साथ में यह विद्यालय इससे पहले भी समेज वह बागीपुल के बाढ़ प्रभावितों को सहायता दे चुका है आपदा जैसी स्थिति में यह स्कूल सहायता प्रदान करता रहता हैं

Share the news