नूरपुर अस्पताल के मुख्यद्वार पर एक माह से बैठी बुजुर्ग, नहीं ले रहा कोई सुध

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जून 2023

उपमंडलीय अस्पताल नुरपुर के मुख्यद्वार पर कई दिन से डेरा लगाए हुए एक अनजान वृद्ध महिला बैठी है, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर काेई सुध नहीं ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह वृद्ध महिला न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है।

लोगों का कहना है कि करीब एक माह पहले उक्त महिला किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुई थीं और उसे 108 के माध्यम से नूरपुर अस्पताल लाया गया था  टांग में चोट के कारण वह चल फिर भी नहीं सकती। वहीं, एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने मामला ध्यान में लाया गया है। उक्त महिला के उपचार और उचित रखरखाव के संबंध में शीघ्र कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news