
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पेयजल की किल्लत से जूझने वाली ग्रामीण बस्तियों को जल्द ही पेयजल संकट से निजात मिलने वाली है। नेशनल डेवलपमेंट बैंक की ओर से वित्त पोषित करीब 12.83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नागनी पेयजल योजना का कार्य शुरू हो गया है। इसे अगले एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस पेयजल योजना के क्रियान्वयन से नूरपुर ब्लॉक की नागनी और गेही लगोड़ पंचायत के तहत आने वाले 15 गांवों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही नागनी उठाऊ पेयजल योजना से 43 बस्तियों की 6180 ग्रामीण आबादी लाभान्वित होगी। इसके लिए नागनी व इसके साथ लगते गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण के साथ-साथ 5 मौजूदा पेयजल योजनाओं के संवर्धन का भी प्रावधान किया गया है। इऩके तहत 30 हजार क्षमता के कुल 8 भंडारण टैंकों के निर्माण के अलावा फेस 1 में 4785, फेस दो में 4890 और फेस 3 में 5030 मीटर राइजिंग मेन और लगभग 39898 मीटर लंबी वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचेगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में पूर्व भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण बस्तियों में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए ब्रिक्स के तहत बनने वाली उक्त पेयजल योजना समेत तीन उठाऊ पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखी थी। लेकिन तकनीकी पेचीदगियों के चलते ब्रिक्स से फंडिंग नहीं होने के कारण योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। इसके बाद नागनी व इसके साथ लगते गांवों के लिए नेशनल डेवलपमेंट बैंक से उठाऊ पेयजल योजना की मंजूरी की कवायद शुरू की गई और बीते साल प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





