नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल के राज्यपाल के पुत्र के विवाह समारोह में वधू वर को दिया आशीष

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

10 फरवरी 2023

भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिवकल्याण मंडप, श्री महालसा नारायणी मंदिर गोवा में हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के पुत्र चि. अमोघ तथा चि. सौ. कां. वरदा के विवाह प्रित्यर्थ स्वागत समारोह ने भाग लिया और इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर वधू वर को आशीष प्रदान किया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news