नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की बुलाई बैठक, अदाणी मुद्दे पर रणनीति बनाने को लेकर होगी चर्चा

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

13 फरवरी 2023

 

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। यह बैठक राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद में खरगे के कार्यालय में होगी। इस बैठक में हिंडनबर्ग रिसर्च और अदाणी मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के मद्देनजर खरगे ने शुक्रवार को अदाणी समूह के कारोबार की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की अपनी पार्टी की मांग को दोहराया। मीडिया को संबोधित करते हुए, खरगे ने कहा, क्या अदाणी घोटाले की जांच नहीं होनी चाहिए। क्या उस पैसे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अदाणी के व्यवसायों में निवेश किया है।

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

Share the news