
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
11 मार्च 2023
नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। यहां तीन प्रमुख राजनीतिक दलों के चार उम्मीदवार शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें, यह चुनाव 17 मार्च को होगा। सहायक चुनाव अधिकारी अमृता कुमारी शर्मा के मुताबिक, काठमांडू के न्यू बनेश्वर स्थित संसद भवन में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा।राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संघीय संसद (प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली) और प्रांतीय विधानसभा के सदस्य शामिल होते हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 संघीय सदस्य और 550 प्रांतीय विधानसभा सदस्य शामिल हैं। संसद के संघीय सदस्य का वोट भार 79 है जबकि प्रांतीय विधानसभा सदस्य का 48 है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





