नेपाल में बढ़ते ही जा रहे हैं चीनी नागरिकों के अपराध करने के मामले

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

11 मार्च 2023

नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने की बढ़ती घटनाओं ने यहां गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस समय सबसे चर्चित घटना यांग लिमपिंग नाम के 49 वर्षीय व्यक्ति की है, जिसे ललितपुर पुलिस ने पिछले 25 फरवरी को बंगामती से गिरफ्तार किया था। यांग चीन के फुजियान प्रांत में स्थित शियमेन का निवासी है। उसे 13, 14 और 17 साल की तीन लड़कियों को बंधक बना कर रखने और उनका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।यांग ललितपुर के बंगामती में किराये पर एक मकान लेकर रहता था। पुलिस ने जिस रोज उस मकान से तीन लड़कियों को छुड़ाया, उसी रोज उसने थमेल में स्थित एक होटल से चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। इन्हें भी यांग ने ही बंधक बना कर रखा था। उनमें से ही एक बंधक की मां ने झापा में उरलाबाड़ी पुलिस स्टेशन में अपने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने का यह सिर्फ मामला है। इसके पहले पिछले दिसंबर में नेपाल की पुलिस की मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उनमें 30 वर्षीय चेन यांग चीन के सिचुआन प्रांत और 33 वर्षीय रुआन चाओहोंग फुजियान प्रांत का निवासी है। इन दोनों को त्रिभुवन हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। ये दोनों तीन नेपाली महिलाओं को लाओस स्थित एक कॉल सेंटर में काम करने के लिए चोरी-छिपे ले जा रहे थे। वो तीनों चीनी नागरिक अभी संधारा स्थित सेंट्रल जेल में हैं।

अखबार काठमांडू पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल नेपाल में अपराध करने वाले दर्जनों विदेशी अब पकड़े जा रहे हैं। कई तरह के अपराध में शामिल होने के आरोप में चालू वित्तीय वर्ष में 92 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये नागरिक कम से कम 20 देशों से यहां आए। उनमें सबसे ज्यादा 27 भारतीय हैं। चीन के 22 नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने काठमांडू पोस्ट से बातचीत में कहा कि अपराध में शामिल हुए भारतीयों की असल संख्या गिरफ्तार हुए आरोपियों से अधिक हो सकती है, क्योंकि कई भारतीय भाषाई और सांस्कृतिक समानता के कारण पकड़े जाने से बच जाते हैं।

नेपाल पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता दीपेंद्र ने काठमांडू पोस्ट से कहा- ‘भारत के अलावा सबसे ज्यादा विदेशी चीनी पकड़े जा रहे हैं।’ पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक चीनी नागरिक अऩ्य देशों के नागरिकों की तुलना में कहीं अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल हैं। इस वर्ष पुलिस ने दो चीनी नागरिकों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news