
#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*
18 सितंबर 2023

नेशनल हाईवे 707 पांवटा शिलाई रविवार रात को बारिश के बीच भूस्खलन होने के कारण अवरुद्ध हो गया। सतौन और कमरऊ के बीच हेवना और चीलोंन के समीप सड़क मार्ग बंद हुआ था। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे सड़क बंद हुई। नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए एसडीएम कफोटा के आदेशों पर सुबह 8 बजे मशीनरी लगाई गई। शिमला के कुछ लोग रात से हेवना के समीप फंसे रहे।
#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*





