
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
29 नवंबर 2022
नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आज दिनांक 29 नवम्बर 2022 को नव युवकमंडल टिककर के द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का
आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन सामुदायिक भवनज़ख़लयाना में किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान संस्थान शिमला से डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
इसकार्यक्रम में 55 लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम का मुख्य संचालन युवक मण्डल के सदस्यों योगिंदर, हिमांशु, अनिल एवं ललित का रहा।
प्रेस को यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





