
# खबर अभी अभी चंडीगढ़ ब्यूरो*
8 अगस्त 2024
चंडीगढ़-मनाली एनएच नौ मील में भूस्खलन व मलबा आने से रात 3:00 से से गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे तक यातायात के बंद रहा। यहां ट्रक व जीप मलबे में फंस गए। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में कई भागों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। बुधवार रात को शिलारू में 86.4, बग्गी 76.6, सुंदरनगर 64.2, मंडी 60.2, गोहर 57.4, जोगिंदरनगर 53.0, पंडोह 50.0, नारकंडा 20.0, धौलाकुलां 22.0 व शिमला में 24.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर, चंडीगढ़-मनाली एनएच नौ मील में भूस्खलन व मलबा आने से रात 3:00 से से गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। यहां ट्रक व जीप मलबे में फंस गए। चालकों ने भागकर जान बचाई। वहीं कुकलाह में खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कई वाहन फंस गए। एक जीप बीच में फंस गई, चालक ने कड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई । नौ मील में एनएच बंद होने पर बिंद्रावणी व आर्मी ट्रांजिट कैंप के पास यातायात रोका गया। कड़ी मशक्कत के बाद नौ मील सुबह यातायात के लिए खोला गया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे बीती रात 3:00 बजे से बंद था, जिसे गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। पुलिस टीम की निगरानी में वाहनों की आवाजाही की जा रही है।
जानें मौसम पूर्वानुमान





