
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*
30 मार्च 2023
जिला सोलन के विकास खंड धर्मपुर में आने वाली नाहरी पंचायत में प्रतिनिधि गलत फायदा उठा रहे हैं स्थानीय निवासी निलेश वर्धन का कहना है कि नाहरी पंचायत के प्रधान हिमांशु ने पिछले कुछ दिनों से अपने घर में घर का काम लगाया हुआ है जिस में कार्य करने वाले लेबर को उन्होंने पंचायत भवन में ठहराया हुआ है जिस की ग्रामीण निंदा कर रहे है। पंचायत भवन सामुदायिक कार्य करवाने के लिए है ना की लेबर वालो को रख ने के लिए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*





