पंचायती राज संस्था के उप-निर्वाचन की अधिसूचना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 सितंबर 2024

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के कुनिहार तथा कण्डाघाट विकास खण्ड में होने वाले उप-चुनाव की समय-सारणी की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार ज़िला सोलन के कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बनोह खरड़हटटी के वार्ड नम्बर 07, ज्यावला तथा ग्राम पंचायत पट्टा के वार्ड नम्बर 04, काथला-1 में और कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मही के वार्ड नम्बर 05, हाथों में उप-चुनाव होना है। अधिसूचना के अनुसार इस उप-चुनाव के लिए नामांकन 11, 12 व 13 सितम्बर, 2024 को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

नामांकन सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्र का प्रारुप सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध होगा। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। 18 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह 18 सितम्बर, 2024 को ही आबंटित किए जाएंगे।निर्वाचन की स्थिति में 29 सितम्बर, 2024 को सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पूर्ण होने के पश्चात इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Share the news