
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
28 फरवरीा 2023
सोलन की पंचायतों में बीते 15 अगस्त को घर-घर में बांटे गए तिरंगे झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छह माह बाद सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से इन झंडों के पैसे की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन पंचायतों ने इन झंडों के पैसे जमा नहीं करवाए थे, उन्हें अब नोटिस जारी कर पैसे जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है। कसौली विधानसभा क्षेत्र की डेढ़ दर्जन से अधिक पंचायत प्रधानों को इस तरह के नोटिस मिल चुके हैं। इन पंचायतों से करीब 1.94 लाख रुपये की रिकवरी बनती है। प्रधानों को जल्द से जल्द इन झंडों के पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया है। वहीं पंचायत प्रधान भी अब पैसे जमा करवाने को लेकर मना कर रहे हैं। उनका तर्क है कि वह अपनी जेब से पैसे नहीं भरेंगे, वहीं छह माह बाद अब लोगों से पैसे कैसे मांगें।
बताया जा रहा है उस समय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पंचायतों में बांटे गए इन झंडों के पैसे खुद जमा करवाने के लिए कहा था, मगर चुनाव के बाद अभी तक कई पंचायतों के पैसे जमा नहीं हुए हैं। इसको लेकर अब उन्हें पत्र के माध्यम से पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेशभर में बीते 15 अगस्त को ”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हर घर में झंडा फहराया गया था। इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्कूलों और पंचायतों के माध्यम से झंडे वितरित किए थे। हालांकि स्कूलों में झंडे निशुल्क वितरित किए गए थे। मगर पंचायतों में 25 रुपये प्रति झंडे के हिसाब से खंड विकास अधिकारी के माध्यम से बांटे गए थे। एक पंचायत में 10 से 12 हजार रुपये के झंडे बांटे गए थे। इनकी रिकवरी अब प्रधानों से की जा रही है।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





