पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला दो मई से राज्य के सारे सरकारी दफ्तर सुबह साढे़ सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

8 अप्रैल 2023

गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर पंजाब सरकार ने पहली बार सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। दो मई से राज्य के सारे सरकारी दफ्तर सुबह साढे़ सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। यह फैसला 15 जुलाई तक लागू रहेगा। इससे गर्मियों में बिजली की किल्लत भी नहीं आएगी। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को यह जानकारी दी। मान ने बताया कि यह फैसला विदेशों की तर्ज पर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले को लागू करने से पहले उनकी तरफ से आम लोगों से लेकर मुलाजिमों तक बातचीत की गई। इतना ही नहीं पीएसपीसीएल के अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा हुई। पावरकॉम के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां पीक लोड का समय दोपहर डेढ़ बजे से से साढ़े पांच बजे तक होता है। ऐसे में अगर सरकारी दफ्तरों में दोपहर में छुट्टी हो जाएगी तो वहां पर चलने वाले एसी, कूलर और लाइट्स तक बंद हो जाएगी। इस वजह से सीधे 300 से 350 मेगावाट तक बिजली का लोड भी कम हो जाएगा।

मान ने कहा कि कनाडा व अमेरिका वाले सूरज की रोशनी का अधिक इस्तेमाल करने के लिए अपनी घड़ियों का समय बदल लेते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लोग खुश होंगे। उन्होंने कहा नौ से पांच बजे वाले टाइम में कहीं अफसर गायब हो जाते थे या फिर उन्हें छुट्टी लेनी पड़ती थी। लेकिन इस फैसले से लोगों को काफी फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दफ्तरों के समय में बदलाव होने से लोगों को काफी फायदा होगा। वह तपती गर्मी से पहले सरकारी दफ्तरों में जाकर अपना काम करवा पाएंगे। निजी काम करने वाले लोगों को अपनी दिहाड़ी भी नहीं तोड़नी पडे़गी। मुलाजिम भी इस फैसले से खुश है। उनका का कहना है कि वह गर्मी पड़ने से पहले अपने घर पहुंच जाएंगे। उस समय तक उनके बच्चे भी घर आ जाएंगे। वह भी अपने परिवारों के साथ समय बिता पाएंगे। सीएम ने बताया कि दो जुलाई से वह खुद भी अपने दफ्तर में सुबह साढ़े सात बजे पहुंच जाएंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री व विधायक भी सक्रिय हो जाएंगे। कोशिश यही की जाएगी कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

Share the news