
ख़बर अभी अभी पठानकोट ब्यूरो
26 जून 2024
पठानकोट के गांव मट्टी में रात करीब साढ़े नौ बजे दो हथियारबंद संदिग्ध एक घर में घुस आए। उसके बाद घर के लोगों को बंधक बना लिया और फिर खाना खाकर वहां से निकल गए। यह गांव जम्मू-कश्मीर के कठुआ और भारत पाकिस्तान की सरहद पर है। सूचना मिलते ही पुलिस, बीएसएफ, आर्मी, कमांडो ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर घर के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध कहां से आए और कहां गए, यह जांच की जा रही है। पठानकोट और गुरदासपुर जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। पुलिस द्वारा सघन जांच भी की जा रही है।





