# पत्नी की हत्या के आरोपी ने कंबल का फंदा बना कैथू जेल में की आत्महत्या*

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

7 जनवरी 2023

निर्मल उराव- फाइल फोटो

नौ दिन पहले निर्मल ने अपनी पत्नी पुश्तिा उराव (32) को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।

राजधानी शिमला की कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कैथू जेल में आरोपी ने कंबल का फंदा बनाया और बाथरूम में लटक गया।

आरोपी निर्मल उराव, बारह गुड़िया, राजादंगा जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। नौ दिन पहले निर्मल ने अपनी पत्नी पुश्तिा उराव (32) को मौत के घाट उतार दिया था।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं कैथू जेल में इस तरह से आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुली है।
सवाल यह उठ रहा है कि कैदी ने जब आत्महत्या की तो जेल कर्मचारी और अन्य स्टाफ कहां पर था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि आरोपी ने आत्महत्या कर जान दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news