परवाणु शहर व जनता की भलाई के लिए कुछ भी करूँगा : ठाकुर रंणजीत सिंह

#खबर अभी अभी परवाणु ब्यूरो*

30 अगस्त 2023

परवाणु शहर मे बीते दिन हुए नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगरमियाँ बढ़ती ही नज़र आ रही हैं जिसका मुख्य बिंदु है भाजपा समर्थित तीन में से दो पार्षदों का नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में ना आना। नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के तेज़ तरार युवा नेता व पूर्व में रहे नप उपाध्यक्ष ठाकुर रणजीत सिंह का चुनावी बैठक में आना अपने में सवाल बना हुआ था, जिसका जवाब वार्ड सात से पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह ने दिया और कहा परवाणु एक छोटा सा औद्योगिक क़स्बा है और बीते कुछ वर्ष से नगर परिषद में चल रही खिंचतान व नगर परिषद हॉउस की बैठक ना हो पाने के कारण कई विकासात्मक कार्य रुके पड़े हुए थे जिस कारण पूरे शहर की जो आवश्यक मुलभुत सुविधाएं जैसे सड़क सुविधा, हॉउस टैक्स प्रणाली, प्रधानमन्त्री आवास योजना होनी चाहिए थी वह सभी कार्य ठप पड़े हुए थे।

ठाकुर रणजीत सिंह ने कहा की परवाणु शहर में राजनीति मानवता व शहर की भलाई से भी कही ऊपर होने लगी है जो की गलत है। उन्होंने कहा हमारा उदेश्य केवल नगर की भलाई व विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध होना है ना की कोई राजनितिक गतिविधि को चमकाने के लिए  राजनीति केवल चुनावों तक सीमित रहनी चाहिए परन्तु परवाणु का दुर्भाग्य है की यहां राजनीति को ही सर्वोपरि माना जाता है। भाजपा के तीन में से दो पार्षदों का ना आना और केवल भाजपा समर्थित पार्षद रणजीत सिंह का चुनाव में जाना व पार्टी विरोधी गतिविधि बारे को लेकर उन्होंने कहा की पार्टी विरोधी तो ये तब होता जब अविश्वास प्रस्ताव के डालने से लेकर फ्लोर टेस्ट के समय पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कुर्सी से उतारने तक के समय भी यदि कोई शामिल ना होता  यदि हम शुरू से साथ चले हुए थे तो परवाणु शहर की भलाई के लिए हम सभी को अंत तक योगदान देना चाहिए था।

उन्होंने कहा की यदि में बैठक में नहीं जाता तो कोरम फिर पूरा नहीं हो पाता, जिस कारण परवाणु शहर फिर कुछ समय के लिए विकासात्मक कार्यों से पिछड़ जाता जो की सरासर गलत निर्णय होता  रणजीत ठाकुर ने कहा की भाजपा का एक मुख्य स्लोगन है “नेशन फर्स्ट – पार्टी सैकिंड – सैल्फ लास्ट” इसी को मद्दे नज़र रखते हुए मैंने पहले अपने शहर के बारे में सोचा और निर्णय लिया। उन्होंने कहा की जैसे बुरे दिन इस बार नगर परिषद में देखने को मिले ऐसे दिन तो कभी भी नप परवाणु के इतिहास देखने को नहीं मिले, इसलिए शहर की भलाई के लिए इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेना बहुत आवश्यक हो चुका था पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह ने कहा की जब हम अविश्वास प्रस्ताव में शामिल रहे व उसके बाद फ्लोर टेस्ट में साथ रहे तो फिर नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में जाना और वो भी परवाणु शहर व लोगों की भलाई के लिए शामिल होना कैसे गलत हो सकता है और यदि शहर की भलाई के लिए भविष्य में भी ऐसे निर्णय लेने पड़े तो में उस से भी पीछे नहीं हटूँगा।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता डाॅ राजीव सहजल द्वारा नप परवाणु को लेकर की गई बैठक के बारे में रणजीत सिंह ने कहा कि हो सकता है इस बारे बैठक हुई हो और ये बैठक किन के बीच में हुई उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और यदि नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक हुई होती तो पार्षद होने के नाते मुझे भी बुलाया जाता या मुझे कोई जानकारी होती | भाजपा युवा नेता व पार्षद रणजीत सिंह ने दोनों चुने हुए अध्यक्ष मोनिशा शर्मा व उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह की बधाई दी और कहा की नव नियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही कर्मठ और ईमानदार है जो आने वाले कुछ माह में शहर की ख़राब पड़ी सूरत को सवारने का कार्य करेंगे।

#खबर अभी अभी परवाणु ब्यूरो*

Share the news